अभिषेक मिश्रा, धमतरी. गंगरेल में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की 65 साल की मां ने ही हंसिया से वार कर अपने बेटे को मौत के घाट उतारा था. यह घटना 15 मई की है. पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
दरअसल गणेश पटेल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसके इलाज और दवाइयों का खर्च उसकी मां फुलेश्वरी पटेल को उठाना पड़ता था. इस खर्च के कारण घर की आर्थिक समस्या बढ़ती जा रही थी. दूसरी तरफ सास और बहू के झगड़े में भी बेटा अपनी पत्नी की तरफदारी करता था. इसी से तंग आकर जब उसकी बहु अपने मायके गई तो मौका पाकर फुलेश्वरी ने अपने बेटे की हत्या कर दी.
पूरा मामला 15 मई का है, जहां गंगरेल के बाजार पारा स्थित घर में ही गणेश पटेल की लाश खून से लतपथ मिली थी. मौके पर रुद्री पुलिस और सायबर की टीम पहुंची थी. मामला संदिग्ध लग रहा था इसलिए फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली गई. बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से मौत का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज की. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई, जिसमें मृतक की पत्नी एवं उनकी सास के साथ आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा होना बताया गया.
मृतक के माता से भी पूछताछ की गई. हत्या में संलिप्तता नजर आने पर कड़ाई से पूछताछ की गई तो मां फुलेश्वरी ने अपना गुनाह कबूल किया. उसने बताया कि वो अपने बेटे के ईलाज एवं बहु से लड़ाई झगड़े से तंग आ चुकी थी. करीब एक सप्ताह पूर्व उसके बेटे गणेश पटेल ने बोला कि उसके पास घर नहीं है और पैसा भी नहीं है, वह अपनी पत्नी के साथ पुराने घर में आकर रहना चाह रहा था, लेकिन वह अपने बहु को साथ में नहीं रखना चाहती थी, जिसके कारण बेटे के साथ वाद विवाद भी हुआ था.
बेटे की मानसिक स्थिति बचपन से ठीक नहीं थी, जिसका ईलाज मनोरोग चिकित्सालय में चल रहा था. उसके ईलाज व दवाई का खर्च भी उनके मां को ही उठाना पडता था. घटना के एक दिन पूर्व गणेश की पत्नी शादी में अपने मायके कांकेर चली गई थी. अपने बेटे को अकेला पाकर आरोपी मां ने रात में करीब 3 बजे गणेश पटेल को हंसिया से पेट में वार कर मौत के घाट उतार दिया.
घटना में प्रयुक्त सामान को छुपाने का भी प्रयास किया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी फुलेश्वरी पटेल को हत्या की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें