मणिपुर में 18 दिन बाद एक बार फिर हिंसा हुई. राजधानी इंफाल में सोमवार को उपद्रवियों ने कई घरों में आग लगा दी. हिंसा को देखते हुए सरकार ने इलाके में सेना तैनात कर दी है. कर्फ्यू लगा दिया गया है और 26 मई तक इंटरनेट भी बैन कर दिया गया है. आपको बता दें कि हिंसक घटनाओं में अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है। 230 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं और 1700 घरों को जलाया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 10 बजे न्यू लम्बुलेन के लोकल मार्केट में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद उपद्रवियों ने कुछ घरों में आग लगा दी. पुलिस ने दो उपद्रवियों को पकड़ा है, उनसे हथियार बरामद किए गए हैं.

मणिपुर में करीब तीन हफ्ते पहले भी मेइती और कुकी समुदाय के बीच हिंसा भड़क गई थी. तब अफवाहों और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. हालांकि इस कारण राज्य के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. राज्य में हिंसा की वजह से अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं. सरकार ने दंगाइयों को गोली मारने का आदेश दे रखा है. हिंसक घटनाओं में अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें