अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो दिन पहले मंदिर जाने निकली महिला की लाश सिद्धबाबा मंदिर सोनाखान रोड किनारे मिली है. मामला संदिग्ध है. कसडोल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कसडोल की 43 वर्षीया लख्मीबाई मानिकपुरी दो दिन पहले घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी, जिसकी लाश आज सिद्ध बाबा मंदिर रोड पर मिली है. गर्मी की वजह से शरीर में फफोले दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखते हुए कसडोल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर रेफर किया है.

कसडोल थाना प्रभारी कैलाशचंद्र दास ने बताया, महिला दो दिनों से लापता थी. घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली थी. जिसकी आज लाश मिली है. महिला होने के नाते पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. गर्मी की वजह से बाडी डिकम्पोज होना प्रारंभ हो गया था. इसके चलते पोस्टमार्टम के लिए शव रायपुर भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत का कारण क्या है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें