अमृतसर में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सोमवार रात करीब 9 बजे भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव भैणी राजपूतां के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया।
इसके बाद बीएसएफ की टुकड़ी ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया। सुबह की गई सर्च के दौरान जवानों ने क्षतिग्रस्त ड्रोन और ड्रोन के साथ बंधे हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए।
जवानों ने इस ड्रोन के साथ दो पैकेट और जलती हालत में टार्च भी बरामाद की है। बीएसएफ की तरफ से 48 घंटों के दौरान अटारी सीमांत इलाके में मार गिराए जाने वाले पाकिस्तानी ड्रोनों की संख्या चार हो गई है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की एक टुकड़ी भारत-पाक सीमांत गांव भैणी राजपूतां के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से घुसे एक ड्रोन की आवाज सुनी तो उस पर फायरिंग कर दी।
इस दौरान ही जवानों ने वहां पास में ही कुछ जमीन पर गिरने की आवाज सुनी तो जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया।
मंगलवार सुबह की गई सर्च के दौरान बीएसएफ ने काले रंग का क्वाडकॉप्टर डीजेआई मेट्रिस 300 आरटीके बरामद किया। इसकी जांच के दौरान इसके साथ बंधे दो पैकेट भी मिले जिनकी जांच के दौरान उसमें से 2 किलो और 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
बीएसएफ जवानों ने इसके साथ बंधी जलती हालत में एक टार्च भी बरामद की, जो पाकिस्तानी तस्करों ने अपने इंडियन तस्कर साथियों की पहचान के लिए बांधी थी, ताकि वे लोग रात के अंधेरे में टार्च की रोशनी से हेरोइन की कनसाइनमेंट तक आसानी से पहुंच कर उसे क्लीयर कर सकें।
- आस्था से खिलवाड़! युवक ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा को पिलाई सिगरेट, Video वायरल
- जानिए हरविलास शारदा के बारे में…, जिनकी किताब के आधार पर कोर्ट ने अजमेर शरीफ को शिव मंदिर बताने वाली याचिका को किया स्वीकार…
- आखिर निषाद के शपथ पर मुख्यमंत्री ने क्यों ली चुटकी? देखें VIDEO
- थोड़ी सी जो पी ली है…नशे में बारातियों ने जमकर मचाया उत्पात, मना करने पर कर दी पिटाई और फायरिंग, देखें हु़ड़दंगई का VIDEO
- पंजाब : मोगा-जालंधर हाईवे पर रोडवेज बस और टाटा पिकअप की भीषण टक्कर, कई यात्री घायल