वेंकटेश द्विवेदी, सतना। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) मंगलवार को एक दिवसीय निजी दौरे पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) पहुंचे। जहां एयरस्ट्रिप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक की तरह इस बार एमपी में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।
सीएम भूपेश ने कहा कि कर्नाटक में पिछली बार भी भारतीय जनता पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। वहां बीजेपी ने तोड़फोड़ कर सरकार बनाई थी। लेकिन इस बार जनता ने पूरी तरह से नकार दिया। मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान को पिछली बार ही जनता ने नकार दिया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तोड़फोड़ कर फिर थोप दिया। इस बार उनको तोड़फोड़ करने का मौका नहीं मिलेगा। भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
पत्रकारों से चर्चा करने के बाद सीएम भूपेश बघेल नकटी गांव के लिए रवाना हो गए। यहां सीएम बघेल देवी मंदिर में पूजा पाठ करेंगे। नकटी गांव से सीएम नागौद तहसील के खेरूआ सरकार हनुमान मंदिर में पूजा करेंगे। वहां से सिंहपुर में मजार में चादर चढ़ाएंगे। शाम 4 बजे वापस छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक