संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्यारसपुर क्षेत्र के ग्राम बिलरई में करंट की चपेट में आने से आधा दर्जन गायों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को खेत में चारा चरने के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया जिससे 6 गाय करंट की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद गांव वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय एवं जिला स्तर की टीम मौके पर पहुंची और पटवारी द्वारा पंचनामा तैयार किया गया। वहीं पशु चिकित्सकों द्वारा मृत गायों का पोस्टमार्टम किया गया। इधर इस संबंध में बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है तेज हवा चलने से पंप लाइन के तार टूटने से यह हादसा हुआ है। जिले के एडिशनल एसपी समीर यादव ने कहा कि मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर दिया गया है और जांच की जा रही है। जो भी तथ्य होंगे जल्द से जल्द सामने लाए जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक