Rajasthan News: कोटा. बोरखेड़ा के उज्ज्वल बिहार में रहने वाली वैद्य ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस आत्महत्या का कारण अकेलापन मान रही है. हालांकि परिजनों ने मौत के कारण पर संदेह जताया है. कहा कि वह सुसाइड जैसा कदम नहीं उठा सकती थी. पुलिस मृग दर्ज कर जांच कर रही है.
बोरखेड़ा थाना पुलिस के मुताबिक बूंदी जिले के बरुधन में वैद्य 37 वर्षीय डोली सुमन की शादी 5 साल पहले हुई थी. दो साल पहले उसका तलाक हो गया. सालभर पहले उसने बोरखेड़ा इलाके के उज्ज्वल विहार में मकान बनवाया था. पहली मंजिल पर किराएदार रहते हैं और नीचे वह खुद रहती थी. उसका पीहर महावीर नगर इलाके में है.
चाचा बोले- घर के दरवाजे खुले पैर जमीन पर टिके थे :
डौली का शव फांसी पर लटका हुआ था, जबकि दरवाजे खुले हुए थे. डॉक्टर ने आधे घंटे पहले ही महिला किराएदार के लिए बीकानेर का बस टिकट बुक करवाया था. महिला 4 दिन पहले ही साफ सफाई के लिए मायके से इस मकान पर आई थी डोली की चचेरी बहन प्रियंका से रात को सवा 7 बजे बात हुई थी.
प्रियंका का कहना है कि तब नॉर्मल लग रही थी. वहीं चाचा हर्दिश का कहना है कि डोली साहसी लेडी थी, सुसाइड नहीं कर सकती. उसकी हत्या हुई है. उसके पैर जमीन पर टिके हुए थे, वहां कोई स्टूल नहीं था. लगता है किसी ने रस्सी से गला दबाकर हत्या की हो. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में साइक्लोन के असर से दो दिन बाद बदलेगा मौसम
- MP Cold Weather Alert: प्रदेश में बढ़ा ठंड का असर, 6 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से पहुंचा नीचे
- Bihar News: सरकारी जमीन, मकान और संपत्ति पर कब्जा अब नहीं होगा आसान, सदन में संशोधन विधेयक पारित
- नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…पिस्टल लहराकर हवाबाजी करना युवक को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होते ही पहुंचा हवालात
- इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर बनकर तैयार, जनवरी से होगा शुरू, जानिए इसकी खासियत