भोपाल/सतना। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। सतना की स्वाति शर्मा ने 15वीं रैंक और धार की संस्कृति सोमानी ने 49वीं रैंक हासिल की है। वहीं भोपाल की भूमि श्रीवास्तव ने भी परीक्षा पास कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। शिवपुरी के शिवम यादव को 263वीं रैंक मिली है। वहीं भोपाल की पल्लवी मिश्रा ने 73 वा स्थान हासिल किया है।

CG के CM बघेल का MP दौरा: सतना में कहा- इस बार पूर्ण बहुमत से बनेगी एमपी में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी को तोड़फोड़ करने का नहीं मिलेगा मौका

स्वाति शर्मा को मिली 15वीं रैंक

जबलपुर के धनवंत्री नगर में रहने वाली स्वाति शर्मा ने 15वीं रैंक हासिल की है। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाली स्वाति शर्मा के पिता धन्नेद्र शर्मा एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में प्राइवेट महज 15 हजार रुपए की नौकरी करते हैं। मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली स्वाति शर्मा का बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था। स्वाति शर्मा ने बताया कि आईएएस बनने के पीछे उनकी सोच समाज के पिछड़े तबके, बेबस और लाचार महिलाओं की मदद करना है। बता दें कि स्वाति शर्मा मूल रूप से सतना जिले के भटनवारा गांव की रहने वाली हैं।

धार की संस्कृति सोमानी ने प्राप्त की 49वीं रैंक

वहीं धार जिले की संस्कृति सोमानी ने 49वीं रैंक प्राप्त की है। संस्कृति भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी की बेटी है। संस्क्रति ने आईआईटी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने 1 साल जॉब भी किया, लेकिन बाद में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिल्ली की ओर चल पड़ी। यहां रहकर उन्होंने आईएएस की परीक्षा की तैयारी की। संस्कृति ने बताया कि वह दूसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है। पहले भी लिखित परीक्षा तो पास कर ली थी, लेकिन इंटरव्यू में पास नहीं हो पाई थी। संस्कृति ने कहा कि बचपन से ही उसका लक्ष्य था कि वह बड़ी होकर आईएएस अधिकारी बने।

MP में बीजेपी के इस नेता के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें: कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे पीसीसी दफ्तर, बंद कमरे में हो रही चर्चा

बाबू के बेटे शिवम की 263वीं रैंक

वहीं शिवपुरी के शिवम यादव ने 263वीं रैंक हासिल की है। उनके पिता सुरेंद्र यादव शिवपुरी कलेक्ट्रेट में बाबू के पद पर पदस्थ हैं। सुरेंद्र ने बताया कि उसका बेटा पढ़ने में शुरू से ही अव्वल रहा है। शिवम को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली।

इधर, भोपाल की भूमि श्रीवास्तव ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल की है। भूमि वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार विवेक की बेटी हैं।

उज्जैन की रोचिका गर्ग को भी कामयाबी मिली है। उन्होंने आल इंडिया में 174 वीं रैक हासिल की है। उन्होंने अपने तीसरे अटेम्प्ट में यह सफलकता पाई है। रोचिका उज्जैन के अरिहंत नगर में रहने वाले राजेश गर्ग की बेटी हैं। रिजल्ट आने के बाद घर में दिवाली जैसा जश्न का माहौल है।

भोपाल की पल्लवी मिश्रा की आई 73 वीं रैंक

राजधानी भोपाल की पल्लवी मिश्रा की 73 वीं रैंक आई है। पल्लवी के घर पर जश्न का माहौल है। पल्लवी के माता-पिता भारी खुश है। अपनी सफलता को लेकर पल्लवी मिश्रा ने कहा कि मैंने पढ़ाई के टाइम पढ़ाई की और मस्ती के टाइम मस्ती। पढ़ाकू की तरह किताबें ही नहीं पकड़ी रही।

CM ने दी बधाई

वहीं पन्ना के अजयगढ़ निवासी गोल्डी गुप्ता का भी यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खुजराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने उन्हें वीडियो कॉल के जरिए बधाई दी।

बता दें कि 18 अप्रैल तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) के इंटरव्यू चले थे। इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले करीब 2 हजार 529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी।

UPSC Civil Services Exam Result 2023 : संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

ये हैं इस साल के टॉपर्स

1. इशिता किशोर

2. गरिमा लोहिया

3. उमा हरति एन

4. स्मृति मिश्रा

5. मयूर हजारिका

6. गहना नव्या जेम्स

7. वसीम अहमद भट

8. अनिरुद्ध यादव

9. कनिका गोयल

10. राहुल श्रीवास.

खुशखबरी: भोपाल से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू, हफ्ते में 3 दिन भरेगी उड़ान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus