पी. रंजनदास, बीजापुर. रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर भाजपा जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कलेक्टोरेट का घेराव कर तालाबंदी की. इस दौरान युवा मोर्चा पदाधिकारियो के साथ पूर्व मंत्री महेश गागड़ा मौजूद रहे.

गागड़ा ने कहा कि भूपेश सरकार से बेरोजगारों का भरोसा उठ चुका है. ना सिर्फ बेरोजगारी भत्ता बल्कि सरकारी पदों पर भर्तियों के अकाल का सामना युवा कर रहे हैं. आज पीएससी की परीक्षा भी विवादों में आ जाने से अफसर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं को गहरा आघात पहुंचा है. उनका मनोबल गिरा है. भाजपा मांग करती है कि बेरोजगारी के हित में देर ना करते ठोस कदम उठाया जाए.

गागड़ा ने कहा बस्तर, सरगुजा में स्थानीय को प्राथमिकता के आधार पर यहां भर्तियों में अवसर मिले. हालांकि सरकार भर्तियों में भ्रष्टाचार से नहीं चूक रही. अब इसका खामियाजा सरकार को चंद माह बाद होने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर कार्यालय के बाहर पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी हुई. इसके बावजूद कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर गेट पर चढ़ गए और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.