अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने ठगों के कब्जे से 42 लाख रुपए बरामद कर मालिक के खाते में ट्रांसफर करवाए हैं. जिसके बाद पैसे के हकदार रिटायर्ड उप महाप्रबंधक (Retired Deputy General Manager) राकेश मोहन विरमानी ने भोपाल पुलिस का आभार व्यक्त किया है.
दरअसल आयुर्वेदिक दवाई करने के नाम पर उनके साथ अलग-अलग समय में फरवरी माह में करीब 42 लाख 73 हज़ार की चार आरोपियों ने ठगी की थी. मार्च में फरियादी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की और 2 महीने के भीतर क्राइम ब्रांच ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
UPSC Result: एमपी की बेटी स्वाति शर्मा को मिली 15वीं रैंक, बधाई देने वालों का लगा तांता
अब उनके पास से ठगे गए 42 लाख रुपए भी पीड़ित के खाते में ट्रांसफर करवा दिए हैं. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस का आभार व्यक्त करने के लिए राकेश मोहन विरमानी कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. पुलिस कमिश्नर समेत क्राइम ब्रांच भोपाल का आभार व्यक्त किया.
रिटायर्ड उप महाप्रबंधक राकेश मोहन विरमानी ने कहा कि जब रिटार्यड के बाद मेरे साथ ऐसी घटना हुई, तो मैं टूट गया था. पुलिस ने पूरी तरह से सहयोग किया. पुलिस ने छापे मारे और बड़ी कार्रवाई कर पूरे 42 लाख रुपए की रिकवरी की है. क्योंकि इन्हीं पैसों से मेरा परिवार चलता था. इन पैसों की रिकवरी कर पुलिस ने काफी सराहनीय कार्य किया है. मैं हमेशा आभारी रहूंगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक