कैंची एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल सभी घरों में किसी न किसी जरूरत के लिए जरूर किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि घर में रखी हर एक चीज के लिए वास्तु के कुछ नियमों का होना जरूरी है और उनका पालन करने से घर में समृद्धि बनी रहती है। ऐसी ही चीजों में से एक है कैंची। वास्तव में सुनने में थोड़ा अजीब लगता है कि क्या कैंची जैसी छोटी चीज के लिए भी वास्तु के कुछ नियम हो सकते हैं, तो हम आपको उन्हीं नियमों के बारे में आपको बता रहे हैं।
दरअसल यदि आप इसका इस्तेमाल गलत तरीके से करती हैं तो घर में बिना वजह कलह हो सकती है। आपको कैंची कभी भी घर के पूजा स्थान और बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए। इन स्थानों पर कैंची रखने से नकारात्मकता आती है। यदि आप इसे पूजा के स्थान पर रखती हैं तो मन अशांत रहता है और पूजा का फल नहीं मिलता है। कभी किसी को भी कैंची उधार में नहीं देनी चाहिए।
राहु से है कैंची का संबंध
वास्तु की मानें तो कैंची का संबंध राहु छाया ग्रह से होता है, इसलिए इसे यदि सही स्थान पर नहीं रखा जाता है तो इससे राहु दोष लग सकता है। इसे गलत स्थान पर रखने से आपसी झगड़े बढ़ सकते हैं और रिश्ते टूट सकते हैं। इसे कहीं भी रखते समय हमेशा इसका निचला हिस्सा नीचे और दूसरा हिस्सा ऊपर की तरफ रखना चाहिए। इसे आप सीधा रखने की जगह लेटाकर भी रख सकती हैं।
किसी बंद स्थान पर रखें
कैंची को हमेशा किसी बंद स्थान पर ही रखना चाहिए। इसे कभी भी खुली जगह पर न रखें और इस तरह न रखें कि इसके दोनों सिरे खुले हुए हों। कैंची को हमेशा इस्तेमाल के बाद बंद स्थान पर रखें।
किसी को गिफ्ट में न दें
कभी भी कैंची किसी दूसरे को गिफ्ट में न दें। यदि आप ऐसा करते हैं तो रिश्तों में खटास आ सकती है। कैंची कभी भी जमीन में गिरानी नहीं चाहिए। यदि इसकी धार काम हो जाए तो इसे तुरंत ठीक कराना जरूरी होता है। कभी भी घर में ऐसी कैंची नहीं रखनी चाहिए जिसकी धार ठीक न हो। जंग लगी हुई कैंची भी आपको तुरंत घर से बाहर कर देनी चाहिए।
कैंची का इस्तेमाल किसी अन्य स्थान पर न करें
आपको अपने घर में कुछ विशेष दिशाओं में कैंची नहीं रखनी चाहिए। इसे आप ईशान कोण में न रखेंऔर घर की दक्षिण दिशा में न रखें। कभी भी किचन में इस्तेमाल होने वाली कैंची का इस्तेमाल किसी अन्य स्थान पर न करें। कैंची हमेशा तभी चलाएं जब इससे कोई चीज काटनी हो। कभी भी आपको खाली कैंची नहीं चलानी चाहिए। ऐसा करना आपसी झगड़ों का कारण बन सकता है। इस्तेमाल के बाद कैंची को हमेशा किसी कपड़े में लपेटकर ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां किसी बाहरी की नजर न पड़े।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…पिस्टल लहराकर हवाबाजी करना युवक को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होते ही पहुंचा हवालात
- इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर बनकर तैयार, जनवरी से होगा शुरू, जानिए इसकी खासियत
- UP वासियों सावधान हो जाइए…पड़ने वाली है हड्डियों को गला देने वाली ठंड, फेंगल तूफान के कारण इन इलाकों में लुढ़केगा पारा
- MP Morning News: जर्मनी प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, शिवपुरी की घटना का सीएम ने लिया संज्ञान, इंदौर में यूरेशियन ग्रुप की बैठक का आज तीसरा दिन
- Bihar Weather: कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा बिहार, आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान