अम्मार रज़ा, रायपुर। राजधानी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी (blind murder mystery) पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो आरोपी सगे भाई हैं. आरोपियों ने युवक की पत्थर से कुचल कर बेरहमी से हत्या मोबाइल वापस नहीं करने पर हुए विवाद में की थी. ये घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंदवारा बिजली ऑफिस के पास सोमवार को सुबह गणेश साहू नामक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी. युवक के सिर और चेहरे में ताबड़तोड़ वार के निशान मिले थे. वहीं घटनास्थल पर खून भी बहा हुआ है. मामले में पुलिस ने अज्ञात अरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई.
ऐसे आरोपी आए गिरफ्त में
मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुटी और घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों की छानबीन के साथ मुखबीर भी लगाए. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की मृतक को अंतिम बार खमतराई निवासी भूपेन्द्र बंजारे, ऐशलाल कुर्रे और संतोष कुर्रे के साथ देखा गया है. जिस पर पुलिस ने तीनों को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ की. लेकिन वे लगातार पुलिस को गुमराह कर रहे थे. जब पुलिस ने तीनों का बयान अलग-अलग लेना शुरू किया तो शक तीनों पर गहरा हो गया. जिसके बाद तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनका झूठ टिक नहीं और गणेश साहू की हत्या करना कबूल किया.
मोबाइल के लिए आरोपियों ने पत्थर से कुचल कर की हत्या
आरोपियों ने बताया कि वे मृतक गणेश साहू से अपरिचित है और वारदात वाले दिन घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृतक गणेश साहू रात में अकेले बैठकर मोबाइल चला रहा था. इसी दौरान तीनों गणेश साहू के पास जाकर अंधेरा होने के कारण उसका मोबाइल फोन में टॉर्च जलाने के लिए मांगे. जिस पर मृतक ने अपना मोबाइल ऐशकुमार कुर्रे को दे दिया. ऐशकुमार उसके मोबाइल को लेकर घटना स्थल के पास चला गया. जिसके बाद मृतक अपना मोबाइल मांगा तो तीनों ने कहा मोबाइल नहीं देंगे और आवेश में आकर मृतक गणेश साहू के साथ मारपीट करते हुए मौके पर रखें पत्थर से उसके सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दिये. हत्या करने के बाद तीनों आरोपी मृतक का मोबाइल लेकर फरार हो गए.
हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- भूपेन्द्र बंजारे पिता सुनील बंजारे उम्र 20 साल निवासी लवकुश फर्नीचर के पास गोंदवारा थाना, खमतराई रायपुर.
- ऐशलाल कुर्रे पिता समोखन कुर्रे उम्र 22 साल निवासी लवकुश फर्नीचर के पीछे गोंदवारा थाना, खमतराई रायपुर.
- संतोष कुर्रे पिता समोखन कुर्रे उम्र 19 साल निवासी लवकुश फर्नीचर के पीछे गोंदवारा थाना, खमतराई रायपुर.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें