UPSC CSE Topper. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई. रिजल्ट में उत्तर प्रदेश का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. यूपीएससी 2022 परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर यूपी के ग्रेटर नोएडा से आती हैं.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा इशिता किशोर ने टॉप किया है. डीयू से बीए ऑनर्स की पढ़ाई कर चुकीं इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. इशिता ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना है.
टॉपर इशिता किशोर ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बहुत मेहनत की थी और जब इसका फल मिला बहुत खुशी भी हुई. तैयारी बहुत लंबी थी, प्री, मैन्स और इंटरव्यू के लिए अलग-अलग तरह की मेहनत की जरूरत होती है. मेहनत करते रहना चाहिए और खुद पर विश्वास रखना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – UPSC Civil Services Exam Result 2023 : संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी
इशिता ने 2014 में बाल भारती स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद 2017 में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है. सिविल सेवा परीक्षा में ये उनका तीसरा प्रयास था. उन्होंने ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन का चयन किया था.
इसे भी पढ़ें – UPSC 2022 Result: राजस्थान के इन होनहारों ने लहराया सफलता का परचम
बता दें कि इसके अलावा चौथी रैंक हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा बरेली की रहने वाली हैं. अयोध्या की विदुषी ने 13वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला को 18वीं रैंक मिली है. बता दें कि फाइनल रिजल्ट में कुल 933 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. जिसमें से 345 जनरल, 99 EWS, 263 अन्य पिछड़ा वर्ग, 154 एससी, 72 एसटी उम्मीदवार शामिल हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक