लखनऊ. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया. नतीजे घोषित होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल अभ्यर्थियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं.

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सीएम योगी ने लिखा, ‘यूपीएससी की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2022’ में सफल सभी अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई. पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं.’

गौरतलब है कि इस साल संघ लोक सेवा आयोग सीएसई की परीक्षा में कुल 933 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. तीन चरणों में हुई परीक्षा के बाद अब फाइनल नतीजे जारी किए गए हैं. अभ्यर्थियों को रैंक के हिसाब से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस या आरएसएस में नियुक्ति मिलेगी. कुल 933 सफल अभ्यर्थियों में 613 पुरुष और 320 महिलाएं हैं. परीक्षा में यूपी की इशिता किशोर ने टॉप किया है.