Share Market News. भारत की तमाम कंपनियों की ओर से 31 मार्च 2023 को खत्म हो रही मार्च तिमाही के नतीजे पेश करने का सिलसिला लगातार जारी है. इस लेख में हम आईटी सेक्टर से जुड़ी उन पांच कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे देखेंगे. जिसने लाभ की दृष्टि से आईटी क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.

TCS

टीसीएस मार्च तिमाही के दौरान मुनाफे के लिहाज से सबसे बेहतरीन आईटी कंपनी रही है. जी हां, टीसीएस चौथी तिमाही के नतीजे के मुताबिक कंपनी को 11392 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. जिसमें साल-दर-साल आधार पर करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जो आईटी कंपनियों में सबसे ज्यादा है.

Infosys

दूसरे नंबर पर इंफोसिस शेयर प्राइस कंपनी आती है। जिसने मार्च तिमाही के दौरान शानदार मुनाफा दर्ज किया है. 31 मार्च 2023 को खत्म तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने 6128 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है.

HCL Technologies

एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस आईटी सेक्टर की तीसरी कंपनी है. जिसने मार्च तिमाही में सबसे ज्यादा मुनाफा बुक किया है. कंपनी के हालिया नतीजों के मुताबिक एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 3983 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बुक किया है.

Wipro

Wipro Share Price कंपनी ने लाभ की दृष्टि से मार्च तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. जिससे यह मुनाफे के मामले में चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी साबित हुई है. कंपनी ने चौथी तिमाही के दौरान 3074 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बुक किया है.

Mphasis

आईटी सेक्टर की आखिरी कंपनी एमफैसिस शेयर प्राइस है. जिसने मुनाफे के लिहाज से वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कंपनी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक एमफैसिस ने चौथी तिमाही में 1638 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.