नोएडा. HDFC बैंक के लाकर को तोड़कर 30 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बैंक प्रबंधन समेत कर्मचारियों पर लाकर को तोड़कर चोरी का आरोप लगाया है. फेज-3 कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-121 स्थित होम्स सोसायटी में रहने वाले रतिक सिंघल ने बताया कि एचडीएफसी बैंक होम्स-121 में उनका संयुक्त खाता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बैंक देता है हर्जाना
आरबीआए के नए मानकों के अनुसार बैंक की लापरवाही से अगर लॉकर में रखी सामग्री को नुकसान होता है तो बैंक को भुगतान करना होगा. यदि नुकसान बैंक के कर्मियों की धोखाधड़ी से होता है तो देयता लॉकर के वार्षिक किराये के 100 गुना तक होगी.
क्या कहा गया है पुलिस शिकायत में
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-121 स्थित होम्स सोसाइटी के रतिक सिंघल ने बताया कि एचडीएफसी बैंक होम्स-121 में उनका संयुक्त खाता है. इस शाखा से लॉकर नंबर-40 उन्हें आवंटित है. लॉकर में रतिक की पत्नी निकिता गुप्ता ने सोने और हीरे के गहने रखे थे. कीमती गहने लॉकर में रखने के बाद नवंबर 2022 में निकिता आस्ट्रेलिया चली गईं. वापस आने पर वह 22 मई को पति संग अपना लॉकर देखने के लिए पहुंचीं तो सारे गहने गायब मिले. पूछने पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चुप्पी साध ली.