Delhi News: देश की राजधानी में गर्मी का प्रकोप मंगलवार को भी बना रहा. दोपहर तक तेज धूप की वजह से लोग बेहाल रहे. नजफगढ़ में लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक रहा. लेकिन दोपहर बाद करीब चार बजे के आसपास बादल दिखाई देने लगे. हवाओं की गति भी सात बजे तक तेज हो गई. कुछ जगहों पर हल्की आंधी चली. उम्मीद है कि बुधवार को आंधी और बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो जाएगा . बारिश और आंधी को देखते हुए 24 और 25 मई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. रिज में अधिकतम तापमान 45.1, नजफगढ़ का 30.7 डिग्री, नोएडा का 30 डिग्री, पीतमपुरा का 34.2 डिग्री, पूसा का 31.3 डिग्री, सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 34.3 डिग्री और मयूर विहार का 30.1 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 31 से 53 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बादल छाए रहेंगे. दोपहर और शाम के समय कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. और आंधी भी चलेगी.
अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास दर्ज हो सकता है. 25 मई को भी बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान महज 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है. 26 मई को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर सिमट सकता है. 27 मई को भी हल्की बारिश की संभावना है.