लखनऊ. सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों की घोषणा मंगलवार को की गयी. इस परीक्षा में 27 साल के सूरज तिवारी ने 917वीं रैंक हासिल कर परचम लहराया है. सूरज तिवारी मैनपुरी जिले के कसवा कुरावली निवासी हैं. सूरज तिवारी ने ट्रेन हादसे में दोनों पैर, एक हाथ और दो उंगली गंवा दी थी. अब उनके इस सफलता पर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बधाई दी है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सूरज तिवारी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पहली बार में ही निकाल कर साबित कर दिया कि संकल्प की शक्ति अन्य सब शक्तियों से बड़ी होती है. सूरज की इस ‘सूरज’ जैसी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं.”
बता दें कि 2017 में एक ट्रेन दुर्घटना में सूरज तिवारी शिकार हो गए थे. इस हादसे में सूरज ने दोनों पैर, एक हाथ और दूसरे हाथ की दो उंगलियां गंवा दी थी. जबकि उनके पिता टेलर का काम करते हैं. सूरज तिवारी का परिवार मैनपुरी के कुरावली कस्बे का रहने वाला है. पिता का नाम राकेश तिवारी है, जो सिलाई की दुकान पर कपड़े सिलते हैं.
इसे भी पढ़ें – UPSC CSE Topper : उत्तर प्रदेश की बेटी इशिता किशोर ने मारी बाजी, पढ़िए सफलता की पूरी कहानी
सूरज ने जब 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर ली थी तो ये हादसा हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई मैनपुरी कुरावली के महर्षि परशुराम स्कूल से शुरू की थी. इसके बाद मैनपुरी के एसबीआर स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद सूरज ने जेएनयू से रशियन की पढ़ाई की और फिर यूपीएससी की परीक्षा में बैठे थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक