लखनऊ. नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले विरोध तेज हो गया है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्धघाटन करेंगे. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल समेत 19 पार्टियों ने उद्घाटन का बहिष्कार किया है.

विरोध करने वाली पार्टियों में कांग्रेस के अलावा, आम आदमी पार्टी, एनसीपी, आरजेडी जैसे राजनीतक दल शामिल हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम से किनारा करने का फैसला किया है. सभी ने एक सुर में कहा है कि उद्धघाटन का बहिष्कार करेंगे. इन विपक्षी दलों का कहना है कि नई संसद भवन का उद्धघाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए. ये लोकतंत्र के लिए अपमान है और इसे आदिवासियों का भी अपमान बता दिया. 

ये पार्टियां कर रही विरोध-

1. समाजवादी पार्टी (SP)
2. राष्ट्रीय लोकदल (RLD)
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)
4. राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
5. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
6. नेशनल कांफ्रेंस (NC)
7. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP)
8. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
9. आम आदमी पार्टी (AAP)
10. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI)
11. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)
12. केरल कांग्रेस (Mani)
13. विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची
14. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK)
15. तृणमूल कांग्रेस (TMC)
16. जनता दल (U) 
17. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)
18. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (M) 
19. मारुमलार्थी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK)

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक