साइबर ठग (cyber fraud) लगातार करोड़ों रुपए ठगी का कारोबार कर रहे हैं. हर माह सायबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाकर करोड़ों रुपए ठग (fraud) रहे हैं. ज्यादातर लोगों को ठग फेस्टिवल में लालच देकर ठगी करते हैं. ठग एप और वेबसाइट के जरिए सस्ती शॉपिंग और बुकिंग करने के साथ शॉपिंग के रिवार्ड पॉइंट का झांसा दे पैसे हड़प रहे हैं. इसके अलावा घूमने वाले लोगों के लिए ट्रैवल और होटल पैकेज की बुकिंग करने का झांसा देकर ऑनलाइन पैसे हड़प रहे हैं.
इस तरह ठग बना रहे लोगों को शिकार
वर्क फ्रॉम होम कोरोना के बाद सायबर ठग घर बैठे पैकिंग या टाइपिंग जैसे काम दिलाने का झांसा देकर लोगों को फंसा रहे हैं. अगर कोई व्यक्ति उनके झांसे में आता है तो वह तुरंत ही पहले सिक्योरिटी अमाउंट के बहाने पैसे जमा करवा लेते हैं. वर्तमान में इस तरीके से सबसे ज्यादा ठगी की जा रही है.
क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्टमेंट बड़े लोगों से बड़ा अमाउंट ठगने के लिए बदमाश क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट का झांसा दे ठगी करते हैं. फर्जी वेबसाइट या एप से लोगों को जोड़कर डेली और मंथली रिटर्न के बहाने निवेश करते हैं. शुरुआत में जुड़ने पर लोगों को ऑनलाइन ही अच्छा रिटर्न दिखाते हैं और उसके बाद अचानक वेबसाइट बंद कर दी जाती है.
सेक्सटॉर्शन वीडियो कॉल करते हैं, जैसे ही आप रिसीव करेंगे तो सामने लड़की आपत्तिजनक स्थिति में रहती है. उसके साथ आपका चेहरा तुरंत रिकॉर्ड हो जाता है. इसके बाद बदमाश उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं.
लालच देकर फंसाते हैं जाल में
साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को किसी प्रकार का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं. किसी भी प्रकार के आनलाइन जाब, फ्री रिचार्ज, लुभावने आफर से बचें. साइबर अपराध होने पर तुरंत अपनी शिकायत 1930 पर दर्ज करवाएं ताकि अपराधी का खाता फ्रीज किया जा सके. कभी अपना ओटीपी किसी को न दें और न निजी जानकारी किसी से साझा करें. किसी लुभावने आफर में पैसे लगाने से पहले जांच पड़ताल अवश्य करें.
ठगों से ऐसे बरतें सावधानी
- किसी भी तरह के लुभावने प्रस्ताव के लालच में न आएं.
- अनजान व्यक्ति से फोन पर बात करते समय सतर्क रहें. किसी के साथ भी ओटीपी, पासवर्ड आदि गोपनीय जानकारी साझा न करें.
- अच्छी तरह जांच करने के बाद ही किसी भी बैंक खाते में राशि डालें.
- फेसबुक, ट्विटर आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखें, सरल पासवर्ड न रखें.
- कोई रुपयों की मांग करता है, तो पहले जांच लें या मैसेज करने वाले से फोन पर संपर्क करें.
- बैंक कर्मचारी कभी भी फोन पर डिटेल्स नहीं मांगते हैं.
अगर फोन पर आपसे कोई बैंक से संबंधित जानकारी मांगे तो उसे कभी नहीं दे. अगर आनलाइन ठगी से बचना चाहते तो हमेशा लुभावने प्रस्तावों से दूर रहें.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें