Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किए गए नेता और तेलंगाना के विधायक टी राजा के खिलाफ कोटा पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि कोटा पुलिस ने ‘भड़काऊ भाषण’ देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल टी राजा महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कोटा आए थे। इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण और हिंदू राष्ट्र पर भाषण दिया था। इससे पहले भी टी राजा अपने बयानों को लेकर विवाद में बने रहे हैं।
भाषण के दौरान विधायक टी राजा ने कहा था कि राजस्थान में भी लव जिहाद के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी की लड़कियों को बहला-फुसलाकर राजस्थान लाया जाता है। फिर उनका धर्म परिवर्तन करवा दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘राजस्थान में रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव पर पत्थरबाजी होती है। मगर पत्थर मारने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इस हालात में प्रदेश के लोगों को सोचने की आवश्यकता है।’
अपने भाषण के दौरान राजा ने यह भी कहा दिया था कि 2025-26 तक भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। उन्होंने कहा था कि उनके राज्य में हिंदुओं की एकता और संगठन की वजह से रामनवमी और हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थरबाजी नहीं होती। टी राजा ने कांग्रेस पार्टी को भी कैंसर कह दिया था।
बता दें कि टी राजा के खिलाफ मामला दर्ज करने से पहले पुलिस ने 40 मिनट तक दिए गए उनके भाषण को पूरा सुना और एनालिसिस किया। इस भाषण के दौरान कई धार्मिक और सौहार्द बिगाड़ने वाली बातें मिली। ऐसे में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए विधायक के खिलाफ 153A, 298 में केस दर्ज कर लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर बनकर तैयार, जनवरी से होगा शुरू, जानिए इसकी खासियत
- UP वासियों सावधान हो जाइए…पड़ने वाली है हड्डियों को गला देने वाली ठंड, फेंगल तूफान के कारण इन इलाकों में लुढ़केगा पारा
- MP Morning News: जर्मनी प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, शिवपुरी की घटना का सीएम ने लिया संज्ञान, इंदौर में यूरेशियन ग्रुप की बैठक का आज तीसरा दिन
- Bihar Weather: कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा बिहार, आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान
- 28 नवंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन