रायपुर. मुख्य सचिव सीएस अमिताभ जैन गुरुवार से लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं. उनकी जगह अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू प्रभारी मुख्य सचिव के रूप में काम करेंगे. बताया जा रहा कि अमिताभ जैन अपनी बेटी की शादी की वजह से लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं.

सीएस जैन की बेटी आदिति की शादी 5 जून को रायपुर में होगी. उनके होने वाले दामाद कमल किशोर उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस हैं. कमल किशोर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं.

रायपुर के ललित महल में आदिति और कमल किशोर के साथ परिणय सूत्र में बंधेगी. अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं. उनके पिता दल्लीराजहरा माइंस में ऑफिसर थे. अमिताभ जैन की स्कूली शिक्षा दल्लीराजहरा में हुई है.प्रशासनिक सेवा में आने के बाद वे ज्यादातर समय छत्तीसगढ़ में ही रहे हैं.