रायपुर। सरकार छात्रों के लिए समय-समय पर नई स्कीम लेकर आती रहती है. बहुत सारी ऐसी भी वेबसाइट है जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में मदद मिलती है, लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. सरकार इन वेबसाइटों को लॉन्च तो कर देती है, लेकिन धीरे-धीरे प्रचार और प्रसार में कमी होने की वजह से लोग इसे भूल जाते हैं. अगर आप भी एक छात्र हैं, तो इन वेबसाइटों की मदद लेकर बहुत सारे काम को आसान बना सकते हैं.
इन वेब से आपको मुफ्त में स्टडी मैटेरियल, गूगल जैसी मशहूर कंपनियों में इंटर्नशिप करने की सुविधा और सरकारी के साथ ही प्राइवेट संस्थानों में नौकरी सर्च करने में मदद मिलेगी.
Swayam.gov.in यह वेबसाइट पूरी तरह से मुफ्त है. इस पर आप बहुत सारी किताब सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा आपको वेबसाइट पर किसी भी तरह की एडवर्टाइज देखने को नहीं मिलेगी. जिन लोगों को खुद से पढ़ाई करने का शौक है वह लोग इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई टेक्निकल काम सीखना चाहते हैं, तो उससे जुड़ी सॉफ्टवेयर भी आपको इस पर मिल जाएगा.
aicte.internship-india.org कॉलेज में दाखिला लेने के बाद बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं, जो पढ़ाई के साथ कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में वे लोग पार्ट टाइम जॉब या फिर इंटर्नशिप की तलाश करते हैं. अगर आप भी गूगल जैसी बड़ी और मशहूर कंपनियों में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. इंटर्नशिप करने के बाद अब इन कंपनियों में नौकरी के लिए भी आवेदन दे सकते हैं. यह एक सरकारी वेबसाइट है. अभी तक बहुत सारे लोग इंटर्नशिप करने के बाद नौकरी ले चुके हैं.
ncs.gov.in बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं, जिनके पास नॉलेज और डिग्रियां तो होती हैं, लेकिन नौकरी नहीं होती है. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं तो उन्हें इस वेबसाइट के बारे में जानकारी दे सकते हैं. इस वेबसाइट पर आप अपनी क्वालिफिकेशन के आधार पर सरकारी और प्राइवेट संस्थान में नौकरी लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं. अगर किसी कंपनी में लोगों की जरूरत होती है तो वे लोग ईमेल के जरिए आवेदनकर्ता से संपर्क करते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका