उत्तराखंड को आज वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगत देने जा रहे हैं. यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है. प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस खास ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज बहुत सौभाग्य का दिन है. पीएम आज देवभूमि को वंदे भारत की बहुत बड़ी सौगात दे रहे हैं. आज से 10 साल जब रेलवे की विकास की बात आती थी तो केंद्र सरकार की तरफ से 187 करोड़ रुपये मिलते थे और 2014 में मोदी जी जब आए तो उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के लिए फंड की व्यवस्था की.
रेलवे ने दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय कर दिया है. एसी चेयरकार में यात्री 775 रुपये में सफर कर पाएंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7 बजे देहरादून से रवाना होगी और सुबह 11:30 बजे दिल्ली स्थित आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से शाम साढ़े 5 बजे रवाना होगी और रात 10:20 बजे देहरादून पहुंचेगी. यह ट्रेन देहरादून से सहारनपुर-मुजफ्फरनगर और मेरठ होकर आनंद विहार पहुंचेगी.
देहरादून से दिल्ली के बीच ये रहेगा रूट शेड्यूल
देहरादून – सुबह 7 बजे
हरिद्वार – 8 बजे
रूड़की – 8.49 बजे
सहारनपुर – 9.27 बजे
मुजफ्फरगनर – 10.07 बजे
मेरठ – 10.37 बजे
आनंद विहार रेलवे स्टेशन – सुबह 11.45 बजे
दिल्ली से देहरादून का रूट शेड्यूल
आनंद विहार – शाम 5.20 बजे
मेरठ – 6.38 बजे
मुजफ्फरनगर – 7.08 बजे
सहारनपुर – 7.55 बजे
रुड़की – 8.31 बजे
हरिद्वार- 9.15 बजे
देहरादून – रात 10.35 बजे
अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से देहरादून जा रहे हैं तो आपको कैटरिंग की सुविधा जरूर मिलेगी. देहरादून से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन 22458 में सुबह के समय यात्रियों को चाय और नाश्ता मिलेगा. ट्रेन संख्या 22457 में शाम के समय आपको चाय के अलावा रात का खाना भी दिया जाएगा. सुबह के बजाय अगर आप शाम को यात्रा कर रहे हैं तो इकोनॉमिक क्लास का किराया 195 रुपए और कुर्सी यान का किराया 165 रुपये बढ़ा दिया जाएगा.