राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 25 मई को जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने MP बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। 10 वीं में 63.29 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। वहीं 12वीं में 55.28 फीसदी छात्र पास हुए है। एमपीबीएसई की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
यहां क्लिक कर देखें 12 का पूरा रिजल्ट-
यहां क्लिक कर देखें 10 का पूरा रिजल्ट-
पिछले साल की तुलना में इस बार 12वीं का रिजल्ट कम रहा है. 2022 में 12वीं का परिणाम 72.72 प्रतिशत था. लड़कों का प्रतिशत 69.94 और लड़कियों का 75.64 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. 10वीं का 59.54 प्रतिशत रिजल्ट था. नरसिंहपुर जिले ने बाज़ी मारी है. 80.29 प्रतिशत रिज़ल्ट रहा है. सीहोर 79 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है.इस बार 10वीं का रिज़ल्ट 63.29 प्रतिशत रहा है. इंदौर के रहने वाले मृदुल पाल 10वीं में टॉप किया है. नारायण शर्मा ने 12वीं में टॉप किया है. उसने 488 नंबर हासिल किया है. 12वीं आर्ट्स में छिंदवाड़ा की मौली नेमा ने टॉप किया है। छात्रा के 489 नंबर आए है.
Read More: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ीः मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद आदेश जारी
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 10वीं का 63.29 रिजल्ट रहा है। छात्राओं ने बाजी मारी है। दसवीं का परिणाम अच्छा रहा है। 12वीं का परिणाम थोड़ा खराब रहा है। कोरोना के कारण 12वीं का रिजल्ट थोड़ा खराब आया है। कोरोना के कारण जनरल प्रमोशन दिए गए थे, इसलिए रिजल्ट में फर्क आया है. रुक जाना नहीं योजना के तहत एक और मौका मिलेगा. जो पास नहीं हुए उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। जो पास हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
एमपी बोर्ड (MP Board Exam) की कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल 9.66 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। वहीं कक्षा 12वीं में 8.57 लाख छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। परीक्षा खत्म होने के बाद प्रदेश के 52 सेंटर्स पर बोर्ड परीक्षा की कापियां जांची गई. जिसमें कक्षा 10वीं की 57.04 लाख और 12वीं की 42.99 लाख कापियां है।
अपना रिजल्ट पाने के लिए कैंडिडेट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर दिख रहे एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब नये पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा। रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे। स्टूडेंट्स अपने मार्कशीट का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक