खाने के बाद सौंफ, लौंग, इलायची का सेवन अच्छा माना जाता है. लेकिन आज ज्यादातर युवा गुटखा पान मसाला खाने के आदी हैं. जो सेहत के लिए के लिए काफी खतरनाक है. आम तौर पर देखा जाता हैं पान मसाला चबाने वालों को आए दिन मुंह में कोई न कोई समस्या बनी रहती है. अल्सर और माउथ कैंसर का शिकार भी ज्यादातर यही लोग होते हैं. ज्यादा समय तक पान मसाले चबाने वालों का मुंह खुलना भी बंद हो जाता है या काफी कम खुलता है.
ट्राय करें आसान एक्सरसाइज
मुंह खोले और बंद करें: आपको बार-बार मुंह खोलना और बंद करना चाहिए. इस दौरान आप बिना किसी परेशानी के जितना हो सके अपना मुंह खोल सकते हैं. ऐसे में आपको अपना मुंह खोलने के बाद इसे 10 सेकेंड तक रोकना है. इस प्रक्रिया को दिन में 5 से 8 बार 10-10 बार दोहराएं, लाभ होगा.
मुंह को दायें और बांये घुमाएं: मुंह खोलने के बाद आप अपने मुंह और जबड़े को पहले बाईं ओर फिर दाईं ओर ले जाएं. इस तरह से प्रत्येक पोजीशन को 5 सेकंड के लिए रोकना याद रखें. यह भी ध्यान दें कि आप केवल अपने होंठ नहीं हिला रहे हैं? क्योंकि इसमें आपके जबड़े की मूवमेंट जरूरी होती है.
मुंह को स्ट्रेच करना: आपको अपना मुंह सामान्य से थोड़ा ज्यादा स्ट्रेच करना होगा. इसके लिए आप उंगलियों की मदद भी ले सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा स्ट्रेच करने के बाद उस पोजीशन में 10 सेकेंड के लिए रुकें. 15-20 सेकेंड तक रुकने के बाद इसे फिर से 5 बार दोहराएं. ऐसा दिन में 5-8 बार करें.
OO-EE एक्सरसाइज: इसमें आपको सीधे बैठकर OO-EE बोलना है. OO और EE कहने के बाद 10 सेकंड के लिए इसी पोजीशन में रहें. इससे आपकी मांसपेशियों में खिंचाव आएगा. धीरे-धीरे आप अपने मुंह को और ज्यादा स्ट्रेच कर पाएंगे. खिंचाव बढ़ने पर आपका मुंह खुल जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें