प्रयागराज. अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढा दी गई है। तीनों आरोपियों की गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनकी और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई भी 7 जून को होगी।
माफिया ब्रदर्स की हत्या की जांच के लिए गठित एसआईटी तीनों शूटरों को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि एसआईटी इन तीनों शूटरों से एक बार फिर से पूछताछ करने की तैयारी में है। कोर्ट ने तीनों को पहले न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था। जहां से तीनों की जेल बदलकर उन्हें प्रयागराज से प्रतापगढ़ की जेल में ट्रांसफर कर दिया गया।
इसी बीच गुरुवार को तीनों आरोपियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत को 14 दिन आगे बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 जून की तारीख तय कर दी गई है।
गौरतलब है कि 15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल के लिए मोती लाल नेहरू मंडलीय अस्पताल ले जाया गया था। दोनों को पुलिस वाले अस्पताल के गेट पर उतारकर अंदर ले जा रहे थे। इसी दौरान कुछ मीडिया वाले अतीक और अशरफ से बात करने की कोशिश कर रहे थे। तभी इसी दौरान पत्रकार बनकर आए शूटरों ने पास से अतीक और अशरफ पर गोलियों की बौछार करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने मौके से ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक