नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में वंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम से गिर पड़े थे. उस वक्त वह जेल के अंदर हॉस्पिटल में थे, जहां वाथरूम का इस्तेमाल करते हुए वह गिर पड़े. इसकी जानकारी मिलते ही जेल के डॉक्टरों ने उनकी जांच की. इसके बाद उन्हें डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया गया, जहां से उन्हें एलएनजेपी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. उनकी तबीयत बिगड़ने के लिए आम आदमी पार्टी ने केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जनता को अच्छा इलाज देने के लिए काम करने वाले को एक तानाशाह मारने पर तुला है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सत्येंद्र जैन को विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें.’
दिल्ली के मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सत्येंद्र जैन का वजन करीब 36 किलो कम हो चुका है. उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर आ रही है वह डराने वाली है. वह इतने कमजोर हो गए है कि तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका एलएनजेपी में इलाज चल रहा है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सत्येंद्र जैन जल्द स्वस्थ होंगे और जुर्म का अंत होगा.