Delhi News: नई दिल्ली. विजिलेंस थाने के साउथ डिस्ट्रिक्ट में तैनात दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. दर्ज एफआईआर में सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि साठ लाख कीमत का गोल्ड गबन कर लिया. यह गोल्ड रिश्वत के तौर पर मिला था.
अफसर के पास एक शिकायत पहुंची, जिसके बाद यह मामला विजिलेंस को हैंडओवर कर दिया. जहां आरोपों की जांच चल रही है.
पुलिस अफसर के मुताबिक, लाजपत नगर-3 में रहने वाले एक शख्स की शिकायत पर यह केस दर्ज में आरोपी पर 1.4 किलो ऑफ गोल्ड लेने का आरोप लगा. जानकारी के मुताबिक आरोपी एसआई ने एक पीड़िता को उसके द्वारा की गई शिकायत के मामले में कहा कि उसके बाद पुख्ता सबूत हैं,
जिसमें उक्त पीड़िता फंस जाएगी. आरोपी ने एक कॉल रिकार्डिंग होने का दावा किया. जिसके एवज में उसने पैसे मांगे. तब आरोपी ग्रेटर कैलाश थाने में पदस्थ बताया जा रहा है. हालांकि शिकायत के बाद अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.