शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के 2 शावकों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अफसरों पर नाराजगी जताई है। सीएम ने वन विभाग के अफसरों को दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि चीतों की मॉनिटरिंग में लापरवाही नहीं बर्दाश्त होगी।
दरअसल, गुरुवार को मादा चीता ज्वाला के 2 और शवकों की मौत हो गई। इससे पहले भी एक शवक और मादा चीता साशा, चीता उदय, चीता दक्षा की मौत हुई थी। लगातार हो रही चीतों की मौत को लेकर सीएम ने आज बड़ी बैठक बुलाई। जिसमें मुख्य सचिव, एसीएस, पीसीसीएफ और पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ मौजूद रहे। सीएम ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि चीतों की मॉनिटरिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए।
बता दें कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 20 चीते लाए गए थे।नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था। लेकिन 3 शावकों की मौत हो गई। इससे पहले 3 चीतों की भी मौत हुई है। कूनो में अब सिर्फ 18 चीते ही रह गए हैं।
चीते को ट्रैक करने गई टीम पर हमला
इधर, श्योपुर के कूनो सेंचुरी के वन अमले पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल, शिवपुरी के जंगल में भागी आशा चीते को ट्रैक करने के लिए वन विभाग की टीम बुराखेरी और बेटा गांव पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने वन कर्मियों को बदमाश समझकर उनपर पथराव कर दिया। इससे वन कर्मियों की गाड़ी के कांच टूट गए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक