सत्यपाल राजपूत, रायपुर. शहर की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता लगातार नगर निगम जोन कार्यालय का घेराव कर रहे हैं. पूर्व मंत्री राजेश मूणत के निगम घेराव को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा, पार्टी में मूणत की पूछपरख नहीं है, उन्हें दरकिनार कर दिया गया है. अपने आप को जीवित रखने के लिए वे लगातार नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे. महापौर ढेबर ने कहा, राजेश मूणत खुद वेंटीलेटर पर हैं, जो नगर निगम के नाम पर ऑक्सीजन लेने की कोशिश कर रहे.
आपको बता दें कि राजेश मूणत की अगुवाई में लगातार दो दिनों से जोन कार्यालयों का घेराव जारी है. आज फिर भाजपाइयों ने रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 7 कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई. कल भी मूणत की अगुवाई में नगर निगम जोन 1 एवं जोन 5 कार्यालय का घेराव किया गया था.
निगम में भ्रष्टाचार के कारण काम ठप : मूणत
घेराव को देखते हुए बैरिकेड के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता बैरिकेड को तोड़कर जोन कार्यालय के अंदर घुस गए और हाथों में मच्छरदानी लेकर महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार के कारण काम ठप पड़ा है. गड्ढे खोदकर छोड़ दिए जा रहे हैं, उसकी रिपेयरिंग नहीं हो रही है.
मूणत ने कहा, सौंदर्यीकरण के नाम पर तालाब अधूरे पड़े हैं, जिस जगह काम होना चाहिए वहां न कर दूसरे जगह काम किया जा रहा. प्रधानमंत्री आवास योजना का हक लोगों नहीं मिल रहा. विधायक के दबाव में 40 लोगों को नोटिस थमा दिया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक