अभिषेक मिश्रा, धमतरी. कुरुद पुलिस ने एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को रायगढ़ से अरेस्ट कर लाया गया. पकड़े गए आरोपियों में युवतियां भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़, एमपी सहित अन्य जिलों में अपराध पंजीबद्ध है.
आरोपियों ने कुरुद के एक व्यक्ति से एयरटेल कंपनी की टॉवर लगाने के नाम पर 3 लाख 36 हजार रुपए का धोखाधड़ी किया है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरुद थाना इलाके के चोरभटठी निवासी जगतु पाल पिता परदेशी पाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के नाम से उनके खाते से 3 लाख 36 हजार रुपए की धोखाधडी की गई है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद उच्च अधिकारीयों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ने सायबर तकनीकी सेल की सहायता से उक्त आरोपियों की पतासाजी की.
बताया जा रहा कि मोबाइल नंबर एवं खाता नंबर धारकों के विरूद्ध थाना पुसौर जिला रायगढ में ठगी का मामला दर्ज है और वर्तमान में प्रकरण के 9 आरोपी जिला जेल रायगढ में निरूद्ध है. सभी आरोपी कोलकाता और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों में स्नेहा पाल पिता दुलाल चंद पाल उम्र 25 कोलकाता, बीना साव पिता सीताराम 26 वर्ष लेकटाउन, पूजा राय पिता रंजीत राय 26 वर्ष दमदम, दिपिका मण्डल पिता सपन मण्डल 26 वर्ष कोलकाता, इन्द्रोजित दास पिता संजीव दास 26 वर्ष बागुईआटी, शमसुद हुसैन पिता मनोव्वर हुसैन उम्र 19 वर्ष उर्फ रिंकु कोलकाता, वरूण सिंह उर्फ मयंक सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 39 वर्ष बिहार, अशीमाराय पति महमद अशीरअली उम्र 30 वर्ष पश्चिम बंगाल, सलोनीप्रिया सिंह पति वरुण सिंह बिहार शामिल हैं.
सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. बताया गया कि धमतरी पुलिस ने इन सभी आरोपियों को मामले के संबंध में पूछताछ करने और साक्ष्य संकलित करने के लिए प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर धमतरी लाया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक