स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से लंदन के द ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में क्रिकेट जगत की नजर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर होगी. हालांकि, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से कड़ी चुनौती मिलेगी. पिछले चक्र में खिताब से चूकने वाली भारतीय टीम इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. रोहित पर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी और अगर उनके बल्ले से रन निकलते हैं तो फिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा कायम कर सकती है.

बता दें कि, डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में रोहित ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 43.75 की औसत से 700 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. डब्ल्यूटीसी का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाना है. इंग्लिश परिस्थितियों में रोहित का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अब तक छह टेस्ट में 42.36 की औसत से 466 रन बनाए हैं.

रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. उन्होंने अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 11 टेस्ट की 20 पारियों में 34.21 की औसत से 650 रन बनाए हैं. इस बीच वह सिर्फ एक शतक और तीन अर्धशतक लगा पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया रोहित के लिए दूसरे सबसे खराब औसत वाली टीम है. बता दें कि भारतीय कप्तान ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध तीन टेस्ट में 11 की औसत से 33 रन बनाए हैं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने पैट कमिंस के खिलाफ आठ पारियों में 36.33 की औसत से 109 रन बनाए हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने उन्हें तीन बार आउट किया है. वहीं, जोश हेजलवुड के विरुद्ध उन्होंने 11 पारियों में 54 रन बनाए हैं. इस तेज गेंदबाज ने भारतीय कप्तान को दो बार आउट किया है. मिचेल स्टार्क के खिलाफ रोहित ने 12 पारियों में बिना आउट हुए 95 रन बनाए हैं. हालांकि, दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय उन्हें परेशानी होती है. उन्होंने लियोन के विरुद्ध 17 पारियों में 25.87 की औसत से 207 रन बनाए हैं. इस ऑफ स्पिनर ने उन्हें आठ बार पवेलियन भेजा है.

रोहित ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने अब तक के टेस्ट करियर में उन्होंने 49 मैचों में 45.66 की औसत से 3,379 रन बनाए हैं. उनके नाम नौ टेस्ट शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन है. रोहित ने फरवरी 2023 में अपना पिछला टेस्ट शतक लगाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में 120 रन बनाए थे.