नई दिल्ली. साउथ डिस्ट्रिक्ट के सरिता विहार और अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग गे सेक्टॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़ कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी प्रोफाइल बनाकर पीड़ित को शारीरिक संबंध बनाने का लालच देते थे. इस दौरान अपने दोस्तों की मदद से पीड़ित का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थे.
पुलिस के मुताबिक, अमर कॉलोनी थाने में एक पीड़ित ने बताया कि गे डेटिंग ऐप पर राहुल नाम के एक शख्स से बातचीत शुरू हुई. 24 अप्रैल को विनोबा पुरी मेट्रो स्टेशन के पास मिलने के लिए बुलाया और नजदीक अपने दोस्त के कमरे में ले गया. पीड़ित आरोपित राहुल से बात ही कर रहे थे कि तभी कमरे में अचानक दो लोग घुस आए और जबरन उनके कपड़े जबरन उतरवाकर विडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी और दो लाख रुपये मांगे.
पीड़ित ने ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी से अरुण कुमार और विशाल कोहली और राजेश कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया.
वहीं, दूसरा मामला सरिता विहार थाने से जुड़ा है, जहां शिकायतकर्ता ने गे डेटिंग ऐप पर निखिल नाम के एक शख्स से जुड़ा. आरोपियों ने पीड़ित से 33 हजार रुपये ऐंठ लिए, पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर तीन आरोपियों की तलाश कर रही है.