Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं लेंगे। सीएम गहलोत की तबीयत नासाज बताई जा रही है। कल बारां से आने के बाद डॉक्टर ने सीएम के सेहत की जांच की। उन्हें डॉक्टरों ने एक दिन आराम करने की सलाह दी है।

बता दें कि आज दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली ये बैठक एमएसएमई, बुनियादी ढांचे और निवेश, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के सुधार पर चर्चा के लिए होनी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में सीएस उषा शर्मा भी शामिल होंगी।

केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 2047 तक विकसित भारत के रूप में देश की क्या तस्वीरों से लेकर हर राज्य के प्रतिनिधि अपना विजन पेश करेंगे, इसमें नए लघु और सूक्ष्म उद्योगों को प्रोत्साहित करने और निवेश बढ़ाने की राज्य की नीतियों को लेकर विचार-विमर्श होगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें