CG News: लक्ष्मीकांत बंसोड़. बालोद. बच्चों ने शायद ही कभी सपनों में सोचा होगा कि उन्हें कलेक्टर, लंच पर बुलाएंगे और वे एक टेबल में कलेक्टर के साथ खाना खाएंगे. लेकिन ये उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षा का फल हैं कि उन्हें ये अवसर मिला.
दरअसल बालोद कलेक्टर (Balod Collector) कुलदीप शर्मा ( Kuldeep Sharma, IAS) ने संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत कक्षा 10 वी एवं 12 वी में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले बालोद जिले के मेधावी विद्यार्थियों के साथ भोजन कर उनका उत्साहवर्धन किया.
इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों के साथ उनके भविष्य की तैयारियों को लेकर अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी जारी रखें, इससे सफलता अवश्य मिलती है. कलेक्टर के साथ भोजन करने वाले विद्यार्थियों ने इस पल को अपने लिए अविस्मरणीय एवं महत्वपूर्ण बताया.
वहीं कलेक्टर के साथ समय बिताने वाले छात्र छात्राओं ने कलेक्टर से आगे क्या करे ? इसको लेकर भी सवाल किए जिसका कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बच्चों को उचित मार्गदर्शन देते हुए उनके सवालों का जवाब दिया. इस दौरान सभी बच्चों ने कलेक्टर बनने, तो किसी ने डाक्टर बनने की बात कही.