अब्दुल समद, हरदा/दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दो अलग-अलग जिलों में सड़क दुर्घटनाएं (road accidents) हुई है। सागर जिले में दो जगह हादसे से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं हरदा (Harda) जिले में एक युवक की मौत हो गई है। सागर (Sagar) जिले के खुरई में तेंदूपत्ता तोड़ने जा रहा मालवाहक पलट गया, जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल है। इधर बंडा सागर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। हरदा में भी अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली कंपनी कर्मचारी की मौत हो गई।
तेंदूपत्ता तोड़ने जाने के दौरान हादसा
सागर जिले के खुरई में शनिवार को मालवाहक वाहन में 25 महिला पुरुष सवार होकर तेंदूपत्ता तोड़ने जा रहे थे। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सागर बीना रोड से खाई में पलट गया। हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल खुरई में भर्ती कराया गया, प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज जारी है।
वाहन की टक्कर से युवक मौत
इधर, जिले के बंडा सागर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिसे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र बंडा ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने धनसींग लोधी निवासी बंडा शिवशक्ति वार्ड 2 को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवक देवकी आठिया को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया हैं। सौरई ग्राम के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ है।
हत्या के आरोपी को पागल बताने पर आक्रोशः थाने के सामने अर्थी रख किया प्रदर्शन, पुलिस की चर्चा विफल
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
हरदा जिला मुख्यालय के इंदौर रोड पर सोयाबीन प्लांट के पास विनोद उम्र 29 पिता नरेश माणिक निवासी ग्राम ऊंट पड़ाव को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक का हाथ टूट गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को रहागीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आज सुबह शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया कि मृतक बिजली विभाग में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में दो साल से काम कर रहा था। ड्यूटी के बाद पने गांव लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतक की दो साल पहले ही शादी हुई थी।
MP Cyber Crime: फर्जी तरीके से जारी हुए मोबाइल नंबरों की जांच शुरू, 50 पीओएस एजेंट को समन जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक