Rajasthan News: प्रदेश में वेर्स्टन डिस्टरबेंस के असर से नोपता में भी सावन की तरह बरसात हो रही है। बीती रात हनुमानगढ़, गंगानगर के अलावा चूरू समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे खेत डूब गए।
वहीं आज सुबह शनिवार को भी उत्तर-पूर्वी राजस्थान में घने काले बादल नजर आए। जयपुर समेत सीकर, दौसा और अलवर के आस-पास इलाकों में आंधी के साथ सुबह से ही हल्की बारिश हुई।
मौसम केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के 10 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।
बीती रात हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, गंगानगर में तेज बारिश के चलते कई जगहों पर खेत जलमग्न हो गए और वहां पानी भर गया। गंगानगर एरिया में बीती रात एक इंच, जबकि हनुमानगढ़ में 2 इंच के करीब बरसात हुई।
गंगानगर में तेज बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे, जिससे घरों में नुकसान हुआ। कई ग्रामीण इलाकों में तूफान से बिजली के पोल, ट्रांसफॉर्मर और पेड़ गिर गए इससे बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ। साथ ही लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा।
बारिश के कारण जयपुर, सीकर, गंगानगर समेत अन्य जिलाें में दिन का अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। 29.9 डिग्री सेल्सियस के साथ हनुमानगढ़ दिन में सबसे ठंडा रहा। जैसलमेर, बाड़मेर को छोड़कर कल अन्य सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लोक सुरक्षा कानून का ड्राफ्ट तैयारः अब रैली-जुलूस, धार्मिक कार्यक्रम में जरूरी होगा सीसीटीवी, दो महीने तक संभालकर रखना होगा वीडियो फुटेज
- बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु की गिरफ्तारी पर मचा बवाल, इंदौर में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, रिहाई की मांग
- दिल्ली में ED की टीम पर हमला, साइबर फ्रॉड से संबंधित मामले में जांच करने पहुंचे थे अधिकारी
- पति को छोड़ आशिक के साथ रह रही थी 5 बच्चों की मां, इस बात को लेकर जिद पर अड़ी तो प्रेमी ने कर दिया कत्ल
- बहुचर्चित नान घोटाला : पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई