प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) में 15 रूपए के रेल नीर (Rail Neer) की पानी की बोतल इन दिनों 20-20 रूपए में अवैध तरीके से बिक रही है. यही कारण है कि इस बार कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि के लिए अलग तरीके से जांच की.
विभाग के सूत्र बताते है कि 2 दिन पहले एसीएम रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) पहुंचे और कुछ सफाई कर्मचारियों को मुंह में स्कार्फ बांध 20-20 रूपए देकर पानी की बोतल खरीदने कहा. रेलवे स्टेशन के 15 से 20 स्टॉल में वो कर्मचारी गए और वहां-वहां से पानी बोतल खरीदा. कुछ स्टॉल में उन्हें पानी खरीदने के बाद 5 रूपए के बदले मिक्चर पैकेट थमाया गया तो कुछ स्टॉल में 20 रूपए का ही बोतल बेचा गया.
हालांकि बाद में वहीं कर्मचारी जाकर पानी बोतल वापस करता है और स्टॉल से पैसे भी वापस ले लेता है. वहीं अब इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. वहीं जांच रिपोर्ट के बाद जुर्माना वसूलने की कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है.
अवैध वेंडरों की भी गिनती कर लेते साहब!
वहीं रेलवे स्टेशन में फ्रूट्स बेचने वाले अवैध वेंडरों की संख्या में तेजी से बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक अनुमति सिर्फ 10 लोगों की है. लेकिन रेलवे स्टेशन में 15-20 अवैध वेंडर अवैध तरीके से फ्रूट की वेंडिंग करते हुए आसानी से देखे जा सकते है.
वेंडर एसोसिएशन ने लगाया ये आरोप
वहीं Raipur Railway Station के वेंडर एसोसिएशन ने जांच करने वाले अधिकारियों पर ही उन्हें बदनाम करने की साजिश के आरोप लगाए है. संघ का कहना है कि उनके द्वारा लगातार अवैध वेंडिंग की शिकायत करने से रेलवे स्टेशन रायपुर में पदस्थ वाणिज्य विभाग के कर्मचारी क्षुब्ध होकर उनकी संस्था के अधिकृत वेंडरो को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.
जबकि अवैध रूप से वेंडिंग करने वाले वेंडरो एवं अवैध वेंडिंग करने वाले लोग बेधड़क अधिक कीमत पर सामान बेच रहे हैं, एसोसिएशन का आरोप है कि उक्त अधिकारियों का संभवतः इनको संरक्षण प्राप्त हैं.