नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) के एक सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों का जुआ (Cards) खेलते वीडियो (Video) सामने आया हैं। जो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा हैं। वहीं वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने तीन अधिकारी-कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह पूरा मामला जनपद पंचायत वारासिवनी (Janpad Panchayat Waraseoni) का है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो शुक्रवार देर शाम का बताया जा रहा है। जिसमें वारासिवनी जनपद पंचायत में पंचायत समन्वय अधिकारी राजकुमार ढोक, महेश कुंभारे और सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी मनोज चौरे ताश के पत्ते खेलते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वारासिवनी जनपद पंचायत कार्यालय परिसर लंबे समय से जुआरियों और शराब पीने वालों का अड्डा बना हुआ है, जिसे लेकर आए दिन शिकायतें मिलते रहती हैं।
वहीं वीडियो सामने आने के बाद जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में इन तीनों अधिकारी-कर्मचारियों का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय बालाघाट रखा गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक