
Rajasthan News: भरतपुर में एक दूल्हे के साथ ठगी का मामला सामने आया है। उसने दुल्हन के परिजनों को शादी के लिए 2 लाख रुपए दिए। मगर शदी की पहली रात ही दुल्हन दूल्हे को चकमा देकर फरार हो गई। बता दें कि युवक शादी 24 मई को हुई थी। उसी रात जब घर वाले सो रहे थे तो दुल्हन मौका देख कर भाग गई।
बता दें यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। रात के समय जब परिजन थक कर सोए हुए थे। उस दौरान मौका देखकर दुल्हन घर की छत की रेलिंग से साड़ी बांधकर नीचे उतरी और फरार हो गई। कुछ घंटे बाद जब दूल्हा जागा और उसे दुल्हन कहीं नहीं मिली तो उसके होश उड़ गए।

बता दें युवक राहुल शर्मा की शादी कहीं नहीं हो रही थी। इस दौरान उसके दोस्त राकेश ने इंदौर स्थित अपनी ससुराल में उसका रिश्ता करवाने की बात कही। राकेश ने इंदौर ले जाकर एक होटल में दुल्हन को दिखा दिया और विगत 24 मई को दुल्हन पक्ष के लोग भरतपुर में शादी करने के लिए आ गए। शादी के 7 फेरों से पहले युवक ने दुल्हन के परिजनों को 2 लाख कैश भी दिए थे।
शादी के बाद युवक दुल्हन को अपने घर ले आया। देर रात जब दूल्हा सो गया तो मौका देखकर दुल्हन फरार हो गई। कुछ घंटे बाद जब राहुल की नींद खुली और दुल्हन उसके कमरे में नहीं मिली। तो इसकी खबर उसने अपने परिजनों को दी। बाद में दूल्हें ने अपने दोस्त राकेश से बात की तो उसने फोन पर बात करने से इनकार कर दिया।
भरतपुर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय से मिली जानकारी के अनुसार राहुल शर्मा नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। इंदौर से उसकी शादी 2 लाख कैश देकर हुई थी। शादी की पहली रात ही दुल्हन फरार हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: जांबाज ASI सुरेंद्र सिंह के परिवार को मिली 2.17 करोड़ की सहायता, सीएम भजनलाल की सुरक्षा में गवाई थी जान
- ‘यमदूत’ बनकर 2 सांडों ने मचाया तांडव, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई दो युवकों की जान
- Mp Weather: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम में बदलाव, अगले दो दिन पारे में मामूली गिरावट की संभावना, अप्रैल में गर्मी दिखाएगी तीखे तेवर
- MP Morning News: ‘I AM बीजेपी फ्यूचर’ फोर्स की दो दिवसीय बूट कैंप की होगी शुरुआत, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं, सीएम ने भरी मीटिंग में 4 अफसरों को किया सस्पेंड
- जान की कीमत 100 रुपएः किराए को लेकर कहासुनी, हुआ कुछ ऐसा कि चालक को सुला दी मौत की नींद, फिर…