उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां थाना आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई.
पट्टी सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर पूरा गांव के पास शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा कार ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गए. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी पट्टी भेजवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान राज बहादुर यादव (58) और राम बहल यादव (55) के रूप में हुई है. राज बहादुर एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था. सीओ ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को रास्ते से हटवाकर यातायात बहाल कराया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक