जयपुर. जयपुर और दिल्ली में खराब मौसम की वजह से पिछले दो दिनों से फ्लाइट्स का संचालन गड़बड़ाया हुआ है एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने की वजह से विमानों की लैंडिंग नहीं हो सकी. ऐसे में 3 फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया.
इनमें ओमान एयर की मस्कट से दिल्ली जा रही फ्लाइट डब्ल्यूवाई 241, कुवैत एयरवेज की कुवैत सिटी से दिल्ली जा रही फ्लाइट केयू-383 और स्पाइसजेट की कोझिकोड़ से दिल्ली की फ्लाइट एसजी-9950 शामिल हैं. इसके अलावा जयपुर में मौसम खराब होने की वजह से भी मुंबई से जयपुर आ रही फ्लाइट की लैंडिंग में परेशानी हुई एयर इंडिया की मुंबई से जयपुर आ रही फ्लाइट एआई-651 को आधे घंटे तक मिनट एयर होल्ड पर रखा गया. उधर स्पाइसजेट की जयपुर से अमृतसर जाने वाली फ्लाइट एसजी-2941 के यात्री परेशान हुए. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फ्लाइट सुबह 11:35 अमृतसर जाती है, लेकिन संचालन कारणों की वजह से फ्लाइट करीब 2 घंटे लेट रवाना हुई.
गुरुवार रात को भी मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हुआ था. गुरुवार रात करीब 11:30 बजे दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की लीडिंग नहीं हो सकी. इसके बाद विस्तारा की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट यूके-996, इंडिगो की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट 6ई- 2174, एयर इंडिया की राजकोट से दिल्ली फ्लाइट एआई-404 और विशाखापट्टनम से दिल्ली की फ्लाइट एआई- 452 को जयपुर डायवर्ट किया गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025 में 1 गेंद के लिए Arshdeep Singh को मिलेंगे इतने लाख, पंजाब ने लुटाए हैं 18 करोड़
- गौवंश संवर्धन के लिए अनूठा कदमः पशुपालन मंत्री बोले- अच्छी नस्ल की गायों के लिए सरकार बछिया करेगी नीलाम
- भिलाई में पशु क्रूरता के मामले में कार्रवाई : डॉग पर कार चढ़ाने वाला आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार, XUV कार जब्त
- झारखंड में श्रद्धा वालकर जैसी घटना, जंगल में रेप फिर प्रेमिका को 50 टुकड़ों में बोटी-बोटी काट जानवरों को परोसा
- दर्दनाक सड़क हादसा: ओवर टेक करने के चक्कर में पिकअप की चपेट में आए 3 युवक, मौके पर हुई मौत