
Rajasthan News: जोधपुर. महामंदिर थाने में वर्ष 2021 में जमीन धोखाधड़ी और उदयपुर में दीपक मेहता आत्महत्या सहित कई मामलों में लिप्त शिक्षा विभाग में एक महिला कर्मचारी को पुलिस उदयपुर से गिरफ्तार किया है. महिला की उदयपुर पुलिस भी तलाश कर रही थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. महामंदिर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है.

महामंदिर थानाधिकारी मुक्ता पारीक के मुताबिक उदयपुर के गीत लक्ष्मी कॉलोनी 26 सीबी में रहने वाली हेमलता कांकरिया पत्नी निरंजन कांकरिया को जमीन धोखाधड़ी के एक प्रकरण में गिरफ्तार किया है. महिला उदयपुर में भी आरोपी है, उसके खिलाफ वहां पर भी कई प्रकरण दर्ज हैं. महिला के खिलाफ महामंदिर थाने में साल 2021 में जमीन धोखाधड़ी से जुड़ा मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उस पर रजिस्ट्री में धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगा हुआ था.
एक परिवादी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था, जिसमें जांच बाद में एसीपी सेंट्रल लाभूराम की तरफ से की गई थी. एफएसएल जांच में पता चला था कि महिला ने रजिस्ट्री के दौरान फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे, हस्ताक्षर और सील भी नकली लगवाई थी. पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि महिला उदयपुर में है, जोधपुर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- धनकुबेर सौरभ शर्मा की बढ़ी न्यायायिक हिरासत, साथी चेतन और शरद भी 11 अप्रैल तक जेल में काटेंगे रात, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी
- निर्वाचन अधिकारी और राजनीतिक दलों की बैठक, सीईओ ने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने की कही बात, चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी करने पर दिया बल
- इस शहर में मांस-मछली और अंडे की बिक्री पर रोक, SDM ने जारी किया आदेश, सामने आई ये वजह…
- सुभद्रा योजना : 1.83 लाख से अधिक महिला लाभार्थी दूसरी किस्त से बाहर
- छुट्टी के दिनों में खुले रहेंगे स्टेट जीएसटी कार्यालय, राज्य कर आयुक्त ने जारी किया आदेश