प्रतीक चौहान, रायपुर.  राजधानी रायपुर के उर्जा पार्क से अब फैमिली ने दूरी बना ली है. यही कारण है कि ये प्वाईंट कपल्स के लिए सबसे सेफेस्ट प्वाईंट बन गया है. यही कारण है कि यहां पेड़ों की छाव में आपको बड़ी संख्या में कपल्स नजर आ जाएंगे.

 एक समय था जब राजधानी के एयरपोर्ट रोड स्थित उर्जा पार्क में बड़ी संख्या में फैमिली अपने बच्चों को लेकर पहुंचती थी. लेकिन गर्मी और तेज धूप के कारण यहां लोगों ने आना कम कर दिया है.

वहीं राजधानी रायपुर में कपल्स के लिए कोई खास जगह बची नहीं है. यही कारण है कि अब कपल्स टाईम स्पेंड कर लिए के लिए उर्जा पार्क पहुंच रहे है. आज संडे के लिए यहां बड़ी संख्या में कपल्स पहुंचे.

या यू कहे कि 1-2 फैमिली को छोड़ दिया जाए तो यहां सिर्फ कपल ही पहुंचे. शहर से दूर होने के कारण ये उनके लिए भी सबसे सेफेस्ट प्वाईंट बन गया है. यहां अक्सर कपल्स आपको बोटिंग और टॉय ट्रेन में अपना लव टाईम इंजॉय करते नजर आ जाएंगे.