लोकतंत्र के नए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और देश को नया संसद भवन मिल चुका है. मंत्रोच्चार और पूरे विधि-विधान से पूजा हुई और पीएम ने इसका उद्धाटन किया. यह हर भारतीय के लिए गर्व का समय था, फिर भला बॉलवुड कैसे इससे पीछे रहता. इस बीच बॉलीवुड के शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, रजनीकांत, अनुपम खेर और अन्य बड़े स्टार्स ने इस नई भव्य इमारत की तारीफ की है. इसके ट्विट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब भी दिया है.
शाहरुख खान ने कहा नए भारत के लिए एक नया संसद भवन
शाहरुख खान ने वीडियो साझा कर कहा, यह नया घर इतना बड़ा है कि इसमें देश के हर राज्य, हर प्रदेश, गांव-शहर और कोने-कोने के लिए जगह बन सके. इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश के हर जाति-प्रजाति और धर्म को प्यार कर सकें. इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके. जहां सत्यमेव जयते का नारा सिर्फ एक स्लोगन नहीं बल्कि विश्वास हो. जहां अशोक चक्र का हाथी-घोड़ा और खंबा सिर्फ एक लोगो नहीं बल्कि हमारा इतिहास हो. शाहरुख के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘बहुत खूबसूरती से आपने अपनी बात को जाहिर किया. नया संसद भवन हमारी लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है. यह परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ता है.
हेमा मालिनी वीडियो साझा कर कही ये बात
इसी तरह हेमा मालिनी ने बीते दिन वीडियो साझा कर लिखा, नए संसद भवन के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय व निष्पक्षता के प्रतीक और धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर पवित्र सेंगोल को ग्रहण कर नए भवन में इसकी स्थापना करेंगे. ये देश के लिए सम्मान और गौरव का विषय है. अक्षय कुमार ने भी संसद भवन का वीडियो साझा कर अपनी आवाज में उसपर वॉइसओवर किया है. वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है. यह सदैव भारत की विकास गाथा का प्रतिष्ठित प्रतीक बना रहे.
अमिताभ बच्चन भी नजर आए खुश
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में नए संसद के बारे में लिखा. ये ब्लॉग पोस्ट उन्होंने 27 मई की शाम लिखा था. वो कहते हैं, ‘देश की नई ससंद खुलने जा रही है. पूर्व एमपी होने के नाते मैं इस खास मौके पर शुभकामनाएं देता हूं. मैं अब इस संसद की खूबियों और आकार के बारे में ज्यादा जानने के लिए भी उत्सुक हूं. साथ ही जानना चाहता हूं कि आखिर इस नए भवन का धर्मशास्त्रीय, पौराणिक, ज्योतिषीय अर्थ क्या है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दिया जवाब
बॉलीवुड के सितारों के ट्वीट का पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जवाब दिया. जिसमें से एक अनुपम खेर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपकी कविता में व्यक्त यह वो भावना है, जो लोकतंत्र के मंदिर में जन-जन की आस्था को और प्रगाढ़ करने वाली है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें