प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिन की यात्रा पर मंगलवार को नीदरलैंड्स पहुंच गए हैं. दोनों देशों के रिश्तों की ये सत्तरहवीं सालगिरह है. नीदरलैंड पहुंचते ही होटल के बाहर उन्हें देखने के लिए भारतीयों की भीड़ जुट गई.
मोदी उनके बीच गए और मुलाकात की. मोदी अमेरिका और पुर्तगाल की यात्रा से यहां पहुंचे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें ‘महान’ की संज्ञा दी है.
इसके बाद भारत और नीदरलैंड के बीच कई आपसी समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने साझा बयान भी जारी किया.
देखिये साझा बयान का वीडियो
https://www.pscp.tv/PIB_India/1kvKpQoowwMGE?t=59s
अपनी यात्रा की शुरुआत में नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था, मैं 27 जून को नीदरलैंड्स पहुंचूंगा. दोनों देशों के डिप्लोमैटिक रिश्ते की यह 70वीं सालगिरह है. वहां के पीएम मार्क रूट से मुलाकात को लेकर उत्साहित हूं. इस दौरान किंग विलियम अलेक्जेंडर और क्वीन मैक्सिमा से भी मुलाकात होगी.