प्रतीक चौहान. रायपुर. मेट्रो का कल्चर अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी आने शुरू हो गए है. अब तक आपने रायपुर में कही ये नहीं सुना होगा कि यहां कपल पीजी उपलब्ध है.
कपल पीजी अब तक मेट्रो शहरों का चलन था. लेकिन अब ये रायपुर में भी शुरू हो गए है. राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके में कई जगह पॉम्पलेट चस्पा किए गए है. जिसमें ये लिखा हुआ है कि कपल पीजी उपलब्ध है… कोई प्रतिबंध नहीं… हमसे संपर्क करें.
इसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने पॉम्पलेट में दिए गए नंबर पर संपर्क किया. दिए गए नंबरों पर दो अलग अलग लड़कियों ने फोन उठाया. जिसके बाद उन्होंने ये पीजी राजधानी रायपुर के महावीर नगर में होना बताया.
टीम उनके द्वारा बताए गए घर पर पहुंची. ये घर अम्लीडीह के महावीर नगर में उपलब्ध है. यहां पहुंचने के बाद टीम को ये जानकारी दी गई कि यहां कपल पीजी उपलब्ध है और तीनों टाईम के खाने और रहने का किराया प्रतिव्यक्ति 5500 रूपए है.
यानी कपल का 11 हजार रूपए. यहां पहले से 8-10 लड़कियां रूकी हुई थी, रूम में कुछ किताबे और बैग्स भी रखे हुए थे. हालांकि अब तक ऐसा ट्रेंड राजधानी रायपुर में इससे पहले नहीं देखा गया.
राजधानी रायपुर के अधिवक्ता विशाल शुक्ला कहते है कि सर्वोच्च न्यायालय ने लिव इन रिलेशनशिप की अनुमति प्रदान की है. ऐसे में नियमों के मुताबिक ये पीजी उपलब्ध कराएं इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है. वहीं अधिवक्ता फीजी ग्वालरे कहते है कि किसी माइनर को साथ रखने में माता-पिता की अनुमति जरूरी होती है. लेकिन कोई बालिग अगर ऐसे पीजी में रहते है तो इसलिए किसी खास नियमों की कोई बाध्यता नहीं है, इसे महज होटल सुविधा के रूप में ही देखा जा सकता है.
उपरोक्त दिए गए पोस्ट में मौजूद नंबर में फोन उठाने वाली एक युवती ने बताया कि वे पिछले 1 वर्षों से यहां टिफिन सेंटर का काम कर रहे है और अभी-अभी उन्होंने कपल पीजी भी शुरू किया है.