लखनऊ. सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर दिल्ली में पहलवानों के साथ पुलिस की बर्बरता की निंदा की है. स्वामी प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि नए संसद भवन में सेंगोल राजदंड स्थापित कर भाजपा सरकार राजतंत्र के रास्ते पर चल पड़ी है. प्रधानमंत्री जी आप राज्याभिषेक करा रहे हैं, उधर पुलिस धरना स्थल पर बेटियों को पीट रही है.
दरअसल, आज रविवार को पीएम मोदी नई संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे. इसी दौरान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवान नई संसद की ओर महिला महापंचायत के लिए कूच कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने सभी महिला पहलवान समेत अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. इसी बीच महिला पहलवानों के साथ पुलिस की बर्बरता का वीडियो सामने आया है. जिसको लेकर विपक्षी अब सरकार को घेरने लगे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, ”सेंगोल राजदंड स्थापित होते ही भाजपा सरकार राजतंत्र के रास्ते पर चल पड़ी। मा. प्रधानमंत्री जी आप इधर राज्याभिषेक करा रहे हैं, उधर विश्व विजई भारत की बेटियों को धरना स्थल जंतर मंतर पर आपकी पुलिस पीट रही है। यह बेटियां कोई सामान्य बेटियां नहीं है अपितु ये देश की वह बहादुर बेटियां हैं जिन्होंने ओलंपिक खेल में स्वर्ण, चांदी, कास्य, पदक जीतकर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है इसलिए सत्ता के मद में बेटियों का अपमान करना बंद करो।”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक