आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) में सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline 181) पर शिकायत दर्ज कराने वाले एक युवक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर बात की और उसकी समस्या जानी। जिसके बाद सीएम ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त शिकायतों का निराकरण तत्काल किया जाए। जिले के अधिकारियों ने युवक के द्वारा बताई गई। वहीं समस्या के समाधान पर काम करना शुरू कर दिया है।
अधिकारियों ने नहीं लिया कोई एक्शन
मामला जिले की बीरपुर तहसील मुख्यालय के बाजार का है, जहां सोनी मोहल्ला, ब्राह्मण और भोई मोहल्ला से लेकर गली मोहल्ला में कई दिनों से कीचड़ और गंदगी भरी पड़ी थी। सड़कें भी खुदी हुई पड़ी थी। इसे लेकर वीरपुर के पांचों कॉलोनी गांव निवासी युवक पंकज शर्मा सहित अन्य युवाओं ने जिले के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हुआ। जिसके बाद उन्होंने सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल करके इस समस्या की शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत पर स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन सीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेकर शिकायत करने वाले कॉलर से बीते रोज फोन पर बात की और उनसे समस्या के बारे में जानकारी ली।
सीएम ने दिए निर्देश
शिकायतकर्ता पंकज शर्मा ने सीएम को बताया कि बीरपुर में गंदगी के अलावा सड़कें खुदी पड़ी है। जिन की शिकायतें करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। सीएम ने शिकायत की जानकारी लेते ही जिले के कलेक्टर को फोन करके समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस पर विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा सहित अन्य अधिकारी कुछ ही घंटों बाद मौके पर पहुंच गए। शिकायतकर्ता को बुलवाकर उनसे बात की और समस्या का समाधान करवाने के लिए कार्य शुरू कर दिए हैं।
गृह मंत्री का अनोखा अंदाज: नरोत्तम मिश्रा ने चलाया कचरा वाहन, पल्स पोलियो अभियान का भी किया शुभारंभ
अधिकारियों में मचा हड़कंप
मौजूदा हालातों में सड़क दुरुस्त नहीं हो पाई है और न ही गंदगी की सफाई हो पाई है, लेकिन सीएम के फोन के बाद प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। बीरपुर की इस समस्या का समाधान करने के लिए जिम्मेदार जुट गए हैं। इस बारे में पंकज शर्मा से जब बात की गई तो उसका कहना है कि सड़क और गंदगी की बीरपुर में बहुत समस्या है। मैंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने मुझसे फोन पर बात की और इसके बाद अधिकारी यहां पर आ गए। उन्होंने भी बात की है और जल्द वह समस्या का समाधान कराने की बात कही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक